उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले के युवा लेखक अंकित मौर्य द्वारा रचित भटका मुसाफिर यात्रा वृत्तांत को भारतीय आर्ट फेक्ट्री द्वारा “युवा प्रतिभा” (Youth talent) अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। यात्रा वृत्तांत ने जिस तरह से युवाओं व समाज में बदलाव के पहलुओं को उजागर किया व जो मनौवैज्ञानिक समझ को सामने लाकर रखा है उसे देखते हुए दिसंबर में आयोजित भारतीय आर्ट फेक्ट्री के राष्ट्रीय आयोजन में अंकित की रचना को नामांकित किया गया है। आर्ट फेक्ट्री द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के नई पीढ़ी के युवा रचनाकार, कवि , लेखक व साहित्य के क्षेत्र से जुड़े हस्तियों का समाज व देश के लिए उनके विशिष्ट योगदान को देखते हुए सम्मानित किया जाता है। प्रतापगढ़ के युवा लेखक अंकित का इस अवार्ड के लिए नामांकित होना एक गौरव की बात है। इस अवार्ड के बाद अंकित को उनके चाहने वाले शुभकामनाये दे रहे हैं।