बायोलॉजिकल लाइफस्टाइल चुन रहे हैं युवा

ज्यादातर भारतीय जैविक लाइफस्टाइल को चुन रहे हैं. नेचुरल और जैविक क्षेत्र में प्रमुख ऑनलाइन कंपनी ‘जॉय बाय नेचर डॉट कॉम’ के एक सर्वे में ये बात सामने आई है. सर्वे के मुताबिक, एक साल के अंदर भारत के कई शहरों से जैविक चाय की मांग में इजाफा हुआ है. इसमें महाराष्ट्र का स्थान सबसे ऊपर है. इसके बाद दिल्ली और हरियाणा हैं. सर्वे में इन चीजों के इस्तेमाल के मामले में पुरुष और महिलाओं की पसंद से संबंधित मजेदार बातें भी सामने आई हैं.

आंकड़ों से पता चलता है कि पुरुष व्यक्तिगत देखभाल की चीजों के इस्तेमाल को ज्यादा तवज्जो देते हैं. सर्वे के मुताबिक, जैविक चीजों के इस्तेमाल या उन्हें खरीदने के मामले में पुरुषों का वर्चस्व है, जबकि इसमें महिलाओं की भागीदारी केवल 30 फीसदी है. आंकड़े एक साल की अवधि में युवाओं की जैविक सप्लीमेंट्स की मांग में भी बढ़ोत्तरी को दर्शाते हैं.

यौन स्वास्थ्य के लिए दवाओं और सप्लीमेंट्स के विकल्पों की भरमार के बीच इंफोग्राफिक दर्शाता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जैविक विकल्पों के चुनाव को तरजीह देने लगे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश ने भी बाजी मारी है.