बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेरबहादुरपुर में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के दोबरा निवासी राजू शुक्ला निशक्त था। वह कोथावां में पान की दुकान चलाता था। उसका वोट मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शेरबहादुरपुर में बने मतदान केंद्र पर था।
सोमवार दोपहर वह वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर गया था। वोट डालने के बाद मतदान कक्ष से बाहर निकलते ही वह लड़खड़ाकर गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे कुर्सी पर बैठाने की कोशिश की, लेकिन वह बैठ नहीं पाया। मौके पर ही मौजूद ग्राम प्रधान अजय दीप उसे अपने निजी वाहन से पहले सीएचसी कोथावां और फिर जिला अस्पताल ले गए।
जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू की पत्नी सीमा भी दोनों पैरों से कमजोर है। बेनीगंज कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। अगर परिजन कहेंगे तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।