यहां पिज्जा खाने के मिलेंगे पैसे, मामला जान लें

एक देश में ऐसी नौकरी निकली है, जिसमें लोगों को कोई काम नहीं करना बल्कि बैठकर खाना है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो नहीं हो सकता लेकिन ऐसा ही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्कॉन्सिन-मैडिसन सेंटर फॉर डेयरी रिसर्च विश्वविद्यालय एक रिसर्च कर रही है. जिसमें उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जो सिर्फ खाने के स्वाद के बारे में बता लेते हो. इस नौकरी में पैनल डिस्कशन, ट्रेनिंग सेशन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना होगा. Descriptive Sensory Panelist की इस पोजीशन के लिए आपको हर घंटे के पैसे दिए जाएंगे. इस नौकरी के लिए विश्वविद्यालय को ऐसे लोगों की तलाश है, जो सभी प्रकार के डेयरी खाद्य पदार्थों में दिलचस्पी रखते हो. उसमें खासतौर पर पनीर, पिज्जा और अन्य डेयरी उत्पाद पसंद हो. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस जॉब प्रोफाइल के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं. जो फिट होने के साथ खाने के शौकीन हो. उन्हें स्वाद के बारे में बेहतर जानकारी हो. खाना खाने के बाद वह लोगों को इसकी विशेषताओं के बारे में बारीकी से बता सकें.

अगर आप इस नौकरी में जाना चाहते हैं तो आपको अन्य फ्रूट प्रोडक्ट्स के साथ पूरे हफ्ते में 24 पनीर सैंपल्स और 12 पिज्जा खाने होंगे. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, हर सेशन 3 घंटे का होगा और टीम के लोगों के साथ के साथ आपको तीन सत्र में रहना होगा. इसके लिए आपको हर घंटे के हिसाब से 15 डॉलर दिया जाएगा. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि यह विश्वविद्यालय मैडिसन, विस्कॉन्सिन में स्थित है. आपको वहीं पर जाकर नौकरी करनी होगी. इस नौकरी के लिए आपको विस्कॉन्सिन – मैडिसन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पद के लिए आवेदन करना होगा.