गुणकारी नीम की पत्तियों में है कमाल का जादू , जानकर हो जायेंगे हैरान

गुणकारी नीम की पत्तियों में है कमाल का जादू जानकर हैरान हो जायेंगे :- अक्सर हम देखते है की जब भी कभी हमे घाव फुंसी या कोई स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम होती थी तब दादी हमे नीम के तेल, नीम की पतियों का लेप, या फिर साबुन लगाने की सलाह देती थी.उनका मानना था की नीम में औषधीय गुण होते है जो हमे बिमारियों से लड़ने में हमारी रक्षा करता हैं.और उनका मानना बिलकुल सही था नीम में बहुत से गुणकारी तत्व पाएं जाते है जो हमारे स्किन में होने वाले छोटी मोती बिमारियों को यूं चुटकियों में दूर कर देता हैं.नीम सिफर हमारे स्किन ही नहीं बल्कि हमारे दांतो, बालों तथा खूबसूरती को भी बेहतर बनता हैं.

सुनहरा मौका,दिल्ली पुलिस में ट्रैफिक स्टॉफ के विभिन्न पदों पर वेकैंसी – 10th पास जल्द करें आवेदन

सैलरी ₹25000 सुनहरा मौका टाटा कंपनी में निकली है बंपर भर्ती

सैलरी ₹30000 सुनहरा मौका फूडपांडा में 10वीं पास के लिए निकली है 2300 पदों पर भर्ती

आज हम आपको नीम से होने वाले कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने वाले हैं जिसके बात आप नीम की करवाहट को भूलकर उसके गुणवत्ता के दीवाने हो जायेंगे.

झुर्रियों से बचाए: अगर आपके भी चेहरे पर झुर्रिया है तो हफ़्ते में 3 या 4 बार नीम की पत्तियों को उबालकर इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं. इससे स्किन मॉइस्चरिजे होगी और झुर्रिया काम होंगी.

हेल्दी हेयर: बालों में नीम की पत्तियों को उबाल कर उसे गुनगुना होने पर इससे बाल धोएं. इसमें मौजूद एन्टीबैक्टेरिअल, एंटीफंगल गुण डैंड्रफ दूर करेंगे. साथ ही बाल काले, धने और मजबूत बनेंगे.

दांत रखे हेल्दी: रेगुलर नीम की कोमल पत्तियों को 5 मिनट तक दातों पर रगड़े. इससे दातों के बॅक्टीरिया ख़त्म होंगे और मुंह की बदबू दूर होगी.

इंफेक्शन से बचाए: नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टेरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं .इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा टलता हैं.

डायबिटीज कंट्रोल करे: रेगुलर नीम की पत्तियों का जूस पिएं. इससे इन्सुलिन लेवल बैलेंस होगा और डायबिटीज से राहत मिलेगी.

घाव ठीक करे: नीम की पत्तियें में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी पाई जाती हैं. इसे पीसकर धाव पर लगाने से धाव ठीक होता हैं.

वजन घटाए: हप्ते में 3 या 4 बार नीम की पत्तियें का जूस पिएं. इससे मेटाबलिज़्म बढ़ता हैं और वजन कंट्रोल होता हैं.