आप भी सिख जरूर लें : कपड़ों में गलती से रह गया था चार्जर, वॉशिंग मशीन में हो गया प्लास्ट

एक वाकया स्पेन में हुआ है. जहां वॉशिंग मशीन में कपड़ों की जेब की तलाशी न लेने पर एक शख्स को भारी पड़ गई. गनीमत यह रही कि हादसा होने से चंद मिनट पहले वह किसी काम से घर से बाहर निकल गया था.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लॉन्ड्री में अपने कपड़े धुलने के बाद वहां से बाहर जाते देखा जा रहा है. वहां एक वॉशिंग मशीन में कपड़े धुल रहे हैं. शख्स जैसे ही लॉन्ड्री से बाहर जाता है तुरंत वॉशिंग मशीन धमाका हो जाता है और आग लग जाती है. धमाका इतना तेज होता है कि लॉन्ड्री के शीशे का दरवाजा टूटकर चूर-चूर हो जाता है. वॉशिंग मशीन आग की लपटों में घिर जाती है. बताया जा रहा है कि किसी ने अपनी जेब चेक नहीं की थी. कपड़ों में चार्जर रह गया था जिसकी वजह से यह धमाका हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @OnlyBangersEth नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘किसी ने अपनी जेब को चेक नहीं किया.’