योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को मजबूत करने के लिए 28,138 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि अप्रैल और मई 2025 में इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. सरकार की योजना है कि भर्ती को समय पर पूरा कर पुलिस बल को और सशक्त बनाया जाए. बोर्ड के इस फैसले के जरिए माना जा रहा है कि योगी सरकार ने बेरोजगारी से जुड़े विपक्ष के आरोप की काट खोज ली है.
चुनाव से 2 पहले ही यूपी पुलिस ने 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब उनकी ट्रेनिंग होगी. यह प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कुछ हफ्तों बाद ही नई भर्तियों का ऐलान किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नौकरी और बेरोजागरी के मुद्दे पर सरकार विपक्ष को जवाब देने की तैयारी में है.
बीते आठ सालों में यूपी पुलिस में 2.14 लाख से ज्यादा भर्ती की जा चुकी है. इनमें 34,832 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा, योगी सरकार अब तक करीब साढ़े आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है. कई मौकों पर सीएम योगी आदित्यनाथ हाल में संपन्न हुई पुलिस भर्ती का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जुबानी हमला करते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, 4,543 पदों पर उपनिरीक्षक (SI) स्तर की भर्ती होगी. इसमें उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 4,242 पद,प्लाटून कमांडर (PAC) – 135 पद ,प्लाटून कमांडर (विशिष्ट बल) – 60 पद,महिला प्लाटून कमांडर (बरेली, लखनऊ, गोरखपुर) – 106 पद शामिल है.
इसके अलावा, 22,053 पद आरक्षी स्तर पर भरे जाएंगे. इनमें आरक्षी PAC, विशिष्ट बल और महिला आरक्षी PAC – 15,904 पद ,आरक्षी (नागरिक पुलिस) – 3,245 पद ,आरक्षी घुड़सवार पुलिस – 71 पद ,जेल वार्डन – 2,833 पद शामिल है.
साथ ही, रेडियो सहायक परिचालक के 44 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड.ए के 1,153 पदों पर भी भर्ती की जाएगी.
खिलाड़ियों के लिए भी मौका
इन भर्तियों में खेल कोटे से भी पुलिस में भर्ती की जाएगी. इसमें उप निरीक्षक (SI) – 91 पद ,आरक्षी (नागरिक पुलिस) – 372 पद ,आरक्षी PAC – 174 पद शामिल है. खिलाड़ियों की भर्ती के लिए अप्रैल 2025 के तीसरे हफ्ते से दस्तावेज़ सत्यापन और खेल कौशल परीक्षा शुरू होगी.