योगी सरकार का श्रमिकों के लिए बड़ा फैसला ,दूसरे चरण में ट्रांसफर किए 90 करोड़ 88 लाख रुपये

 कोरोना के कारण जारी किये लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वही इस बीच योगी सरकार ने आर्थिक मदद के द्वितीय चरण में 9,08,855 मजदूरों और कामगारों को 90 करोड़ 88 लाख रुपये की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी है. मुख्यमंत्री योगी ने इसके अलावा आपदा पूर्व चेतावनी और राहत प्रबंधन के लिए ‘प्रहरी एप’ पेश किया है. सीएम योगी ने राज्य में दैवी आपदाओं से बचाव, जागरूकता व पारदर्शी राहत वितरण प्रणाली संबंधी चार नई पहल का भी शुभारंभ किया है.

इसके साथ ही 9 लाख से ज्यादा मजदूरों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 1000-1000 रुपये की आर्थिक मदद हस्तांतरित की. इसी प्रकार योगी सरकार ने लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेशो से घर लौटे प्रवासी मजदूरों को 1000-1000 रुपये देने की घोषणा की थी. साथ ही प्रथम चरण में 10 लाख से ज्यादा मजदूरों को भुगतान किया जा चुका है. तत्पश्चात, योगी सरकार द्वितीय चरण में चयनित व प्रथम चरण में जिन मजदूरों के खाते में ट्रांजेक्शन विफल हो गया था, उनके खाते में अब 1000-1000 रुपये भेज दिए गए हैं. इसी के साथ अब श्रमिक वर्ग को थोड़ी राहत मिलेगी.

वही मुख्यमंत्री योगी ने आपदा प्रहरी एप भी पेश किया है. यह आपदा राहत प्लानिंग से जुड़ी कार्रवाई को जनभागीदारी से जोड़ने की यह अनूठी पहल है. किसी प्रकार की आपदा घटित होने पर आम आदमी इस एप पर सूचना दर्ज कर सकता है. हर एक सूचना का तहसील द्वारा निरक्षण किया जाएगा. आपदा की पुष्टि के पश्चात् प्रभावित लोगों को मानक के मुताबिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. यूपी सरकार के इस फैसले से जनता बेहद खुश है. वही उन्हें लॉकडाउन के दौरान थोड़ा सुकून प्राप्त हुआ है.