संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। आज भी इन मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।कल संसद परिसर में महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया था। इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था कि हम महिलाएं हैं। जय सियाराम बोलो, सीता को मत छोड़ो। बुधवार को संसद के दोनों सदनों में सांसदों ने अपनी बात रखी। हालांकि, चीन मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था चीन के साथ LAC पर कुछ हिस्से को लेकर असहमति है, जिसे दूर करने के लिए भारत और चीन समय-समय पर बातचीत करते हैं।
जयशंकर का बयान पूरा होने पर विपक्षी सांसदों ने उनसे स्पष्टीकरण की परमिशन मांगी, लेकिन धनखड़ ने इसे अस्वीकार किया। इस पर आपत्ति जताते हुए विपक्षी सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा था- बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं और हिंदू मंदिरों, खासतौर पर इस्कॉन और इस्कॉन भक्तों के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर मैं बेहद दुखी और परेशान हूं। यह केवल विदेशी संबंधों का मुद्दा नहीं है, यह भारत में कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है।
राज्यसभा में विपक्ष किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। तभी सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच बहस हुई। धनखड़ ने खड़े होकर विपक्षी नेताओं को डांटा था। उन्होंने कहा- पिछले हफ्ते पांच दिन कार्यवाही के दौरान विपक्ष के किसी भी नेता ने किसान मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस नहीं दिया और आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ये सब नहीं चलेगा। आपके लिए किसानों का हित स्वार्थ के लिए है।
लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए गए 2 विधेयक
बॉयलर विधेयक 2024: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय पीयूष गोयल ने राज्यसभा में बॉयलर विधेयक पेश किया था। ये 100 साल पुराने मूल कानून को निरस्त करेगा। बॉयलर विधेयक, 2024 बॉयलर गतिविधियों से संबंधित कुछ अपराधों को अपराध की कैटेगरी से बाहर करने के लिए है। इस विधेयक में बॉयलर में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान हैं।
रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024: बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। ये बिल पुराने विधेयक रेलवे अधिनियम, 1989 को संसोधित करेगा। ये बिल रेलवे के डेवलपमेंट, ऑपरेशन और अन्य विभागों में नए नियमों से जुड़ा है।
लोकसभा स्पीकर बोले- विपक्षी सांसद गेट पर प्रदर्शन न करें
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में विपक्षी सांसदों के संसद गेट पर प्रदर्शन न करने की अपील की। स्पीकर ने कहा कि उन्हें कई महिला सांसदों की शिकायत मिली है। उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल अडाणी मुद्दे पर INDIA ब्लॉक के नेता मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सत्र में कुल 16 बिल, 11 पर चर्चा, 5 मंजूरी के लिए पेश होंगे
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है। वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है।