भारत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए। डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहली 36 रन पर नाबाद लौटे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
उनसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज से डेब्यूटांट एलीक एथनाज और जोमेल वारिकन को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम ने गुरुवार को अपनी पहली पारी को 80 रन से आगे बढ़ाया। 30 रन के निजी स्कोर पर खेलने उतरे रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 73 रन जोड़े और टेस्ट करियर का 10वां शतक जमाया। टेस्ट में ओपनिंग करते हुए उनकी यह 7वीं सेंचुरी है। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनके 44वां इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल के बीच 229 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। रोहित-जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। दोनों ने 2002 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 201 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (159 रन) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में 3500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 मुकाबलों की 86 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।
पहला: एथनाज की गुड लेंथ बॉल को रोहित ने आगे आकर पंच किया, विकेटकीपर डा सिल्वा ने इसे कैच कर लिया। एथनाज को डेब्यू मैच में पहला विकेट मिला।
दूसरा: ऑफ स्टंप के पास की बॉल को डिफेंड करने के लिए गिल आगे आए, लेकिन बॉल ने हल्का टर्न लिया। बल्ले का बाहरी किनारा छूते हुए दूसरे स्लिप पर खड़े एलीक एथनाज के पास चली गई। जोमेल वारिकन को पहला विकेट मिला।
सेशन-दर-सेशन दूसरे दिन का खेल…
दिन का पहला सेशन भारतीय ओपनर्स के नाम रहा। इस सेशन में रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने 66 रन जोड़े। टीम ने 80 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस सेशन में दोनों ओपनर्स ने अपना-अपना अर्धशतक लगा दिया।दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। इस सेशन में भारतीय टीम ने 99 बनाने में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए। रोहित 103 और गिल 6 रन बनाकर आउट हुए।
दिन का तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय बैटर्स ने बिना विकेट गंवाए बहुत धीमी स्कोरिंग रेट से 67 रन बनाए।
पहले दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। वे 700 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम से डेब्यू कर रहे एलीक एथनाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि, वे हाफ सेंचुरी नहीं बना सके, वह 47 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने 20 रन और तेजनारायण चंद्रपॉल ने 12 रन बनाए।
टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी-20 भी होंगे। वनडे वर्ल्ड कप के अहम साल में टीम एक महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट खेलेगी। उसी वेस्टइंडीज के खिलाफ जो वर्ल्ड कप के क्वालिफायर स्टेज तक को पार नहीं कर सकी।
2027 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 50 ओवर का क्रिकेट कम किया जा सकता है। मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 13 सदस्यों ने एक मीटिंग के बाद वनडे मैच कम करने का सजेशन दिया। मीटिंग में कहा गया कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज का अब कोई मतलब नहीं। टीमों को सिर्फ वर्ल्ड कप से एक साल पहले ही 50 ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…