यशस्वी जायसवाल ने छक्के से जमाया शतक, मार-मार कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के निकाले आंसू ?

भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले दौरे को यादगार बनाते हुए पहले ही मैच में शतक जमा दिया है. पहली पारी में बिना खाता खोले लौटे इस युवा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जमकर जुलूस निकाला. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 90 रन पर नाबाद लौटे यशस्वी ने तीसरे दिन आकर अपना शतक पूरा किया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इस युवा का पहला टेस्ट शतक है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों को 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने उनके ही घर पर जमकर धोया है. पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने की टीस इस युवा ने दूसरी पारी में निकाली. केएल राहुल के साथ मिलकर ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई बल्कि शतक जमाकर कंगारू गेंदबाजों के जले पर नमक भी छिड़क दिया. मैच के दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए थे जिसमें 90 रन यशस्वी के बल्ले से निकले.

यशस्वी ने ठोक दिया शतक

पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने संभलकर शुरुआत की और फिर जमकर कंगारू गेंदबाजों को बाउंड्री का रास्ता दिखाया. दूसरे दिन 90 रन बनाने के लिए 193 बॉल का सामना किया, 7 चौके लगाए और 2 छक्का मारा. इसमें एक छक्का तो टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर था. 123 बॉल पर सिर्फ 5 चौका लगाकर इस बैटर ने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर तेज गति से खेलते हुए बॉल का सामना करते हुए शतक जमाया. यह यशस्वी के टेस्ट करियर का महज चौथा शतक है जिसमें 2 दोहरे शतक शामिल हैं.

Leave a Comment