एक बार फिर से फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग के लिए माफी मांगी है राइटर मनोज मुंतशिर ने

राइटर मनोज मुंतशिर ने एक बार फिर से फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस कारण उनके 25 साल के काम को नजरअंदाज ना किया जाए। शुरुआत में वे स्क्रीनप्ले की वजह से ऐसे डायलॉग लिखने के लिए बाध्य थे। हालांकि रिलीज के 2 दिन में ही उन्हें और मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हो गया था।
बीते शनिवार यानी 2 दिसंबर को मनोज मुंतशिर लखनऊ के भारतेंदु नाट्य एकेडमी में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट की शुरुआत में उन्होंने ये लाइन बोली- वो सिर्फ आंधी थी, संभलना पड़ा; मैं आखिरी चिराग था, जलना पड़ा।
इसके बाद बहस राम से बढ़कर फिल्म आदिपुरुष के संवाद पर पहुंच गई। इस दौरान उनसे सवाल किया गया है कि किस कारण उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग लिखे थे। इस सवाल पर मनोज ने सबसे पहले मौजूद जनता से माफी मांगी।
फिर उन्होंने आगे कहा- गलती पर माफी मांगने के लिए लखनऊ से बेहतर दूसरी कोई जगह नहीं है, जो उस राज्य का कैपिटल है, जहां पर भगवान राम ने जन्म लिया था। पूरी विनम्रता के साथ, मैं इसे स्वीकार करता हूं कि भले ही हमारे इरादे नेक थे, हम बहक गए और यह एहसास नहीं हुआ कि लोगों को ये पसंद नहीं आएगा।
उन्होंने मेकर्स के बचाव में कहा- रिलीज के दो दिन के भीतर, हमने अपनी गलती सुधारने का फैसला कर लिया था। हमने डायलॉग्स को दोबारा लिख कर रिप्लेस किया था। एक रात में 10 हजार प्रिंट्स में बदलाव किए गए थे। मुंतशिर ने स्वीकार किया कि सॉन्ग राइटिंग फीका हो गया था।
कुछ समय पहले भी मनोज ने आदिपुरुष के डायलॉग के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि बाकियों की तरह अपनी गलती सुधारने के लिए उन्हें भी दूसरा मौका मिलना चाहिए। मनोज का यह भी कहना था कि दूसरी बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने मीडिया के सामने खराब डायलॉग पर सफाई दी। रिलीज के बाद खराब डायलॉग की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस कारण वो कुछ दिनों के लिए भारत छोड़ विदेश चले गए थे।
टीजर रिलीज होते ही फिल्म विवादों से घिर गई थी। आरोप था कि फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। फिर इसमें दिखाए गए डायलॉग पर भी खूब विवाद हुए थे। बाद में मेकर्स ने कुछ डायलॉग में बदलाव किए थे लेकिन उससे भी विवाद खत्म नहीं हुआ था।लोगों के विरोध के बाद ही फिल्म दो हफ्ते में ही थिएटर्स से उतरने लगी थी। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 286.37 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें 147.26 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से हैं।