अपने गोली लगने की फेक न्यूज़ की खबर को ख़ारिज किया पहलवान निशा दहिया बोलीं- मैं बिल्कुल ठीक हूं

राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उन्हें गोली मारे जाने की ख़बर फेक है. दरअसल बुधवार को उनके गोली मारे जाने की ख़बर मीडिया में चल रही थी.
उधर हरियाणा पुलिस ने बताया कि जिस पहलवान निशा दहिया को गोली मारे जाने की ख़बर चल रही है वो एक अन्य खिलाड़ी थीं.
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने एएनआई को बताया कि “सोनीपत में एक महिला पहलवान और उनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. उनकी मां को भी गोली मारे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है.”

उन्होंने बताया, “मेडल जीतने वालीं निशा दहिया और मारी गईं पहलवान निशा दहिया दो अलग लोग हैं. मेडल जीतने वालीं निशा पानीपत से हैं और अभी एक इवेंट में मौजूद हैं.”