WPL 2025: हरमनप्रीत-मंधाना रीटेन, पर राणा-पूनम की हो गई छुट्टी, डब्ल्यूपीएल ऑक्शन से पहले हो गया खेल ?

आईपीएल के बाद महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की रीटेन लिस्ट भी आ गई है. स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर जैसे बड़े नाम को उनकी फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए रीटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किया है. स्नेह राणा, पूनम यादव, हीदर नाइट को उनकी टीमों रिलीज कर दिया है. सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को यूपी वारियर्स ने रीटेन किया है.

डब्ल्यूपीएल की गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने गुरुवार को 14 खिलाड़ियों को रीटेन करने की घोषणा की. इनमें कप्तान स्मृति मंधाना, स्टार बैटर पैरी और विकेटकीपर ऋचा घोष शामिल हैं. मुंबई इंडियंस ने भी 14 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है. मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत, नैट स्किवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, सजना सजीवन, सेइका इशाक जैसी खिलाड़ियों को रीटेन किया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी जैसी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखा है. विदेशी खिलाड़ियों में लैनिंग, दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी और एनाबेल सदरलैंड को टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है. रीटेन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

दिल्ली कैपिटल्स (रीटेन खिलाड़ी): जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, मीनू मणि, स्नेहा दीप्ति, टिटास साधु. मेग लैनिंग, मारिजेन कैप, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (रीटेन खिलाड़ी): स्मृति मंधाना, रिचा घोष, सब्बिनेनी मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा. केट क्रॉस, डेनियल वॉट हॉज, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी डिवाइन, सोफी मोलिन्यु.

मुंबई इंडियंस (रीटेन खिलाड़ी): हरमनप्रीत कौर, शबनिम इस्माइल, यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, सजना सजीवन, सेइका इशाक, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलीता, कीर्तना बालाकृष्णन और अमनदीप कौर. नेट स्किवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, शब्निम इस्माइल, क्लो ट्रायोन.

गुजरात जायंट्स (रीटेन खिलाड़ी): बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ट, फोबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह.

यूपी वारियर्स (रीटेन खिलाड़ी): एलिसा हीली, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, वृंदा दिनेश.