रायबरेली मे मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस फीता काटकर हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवारे का शुभारंभ


विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य(आरसीएच) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राधा कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर परिवार नियोजन जागरूकता वाहन “सारथी वाहन” को रवाना किया और जनसँख्या स्थिरता पखवारे का शुभारम्भ किया | इस मौके पर संगोष्ठी भी आयोजित हुई |

आरसीएच के नोडल अधिकारी ने कहा कि इस साल विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है – “विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान” | अगर हमे देश का विकास करना है तो परिवार को नियोजित करना बहुत जरूरी है | यदि परिवार स्वस्थ है तो समाज स्वस्थ और देश स्वस्थ होगा | किसी भी देश का विकास वहां के लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत हद तक निर्भर करता है | यदि परिवार नियोजित है तो महिला का स्वास्थ्य अच्छा होगा और बच्चे भी स्वस्थ होंगे व परिवार खुशहाल रहेगा | कम उम्र में विवाह व गर्भधारण करना,र दो बच्चों में अंतर कम होना और ज्यादा बच्चे पैदा करना – यह मातृ और शिशु मृत्यु के कारण हैं | इसके अलावा असुरक्षित गर्भपात भी महिला मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है | इसलिए जिम्मेदार बने और परिवार नियोजन के साधन अपनाएं |

उन्होंने बताया कि जनसँख्या स्थिरता पखवारे के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराएँगे | इसके साथ ही इस पखवारे में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सास-बहु-बेटा सम्मलेन आयोजित कर समुदाय को नियोजित परिवार के लाभ के बारे में बताया जायेगा |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि जनपद स्तर पर दो सारथी वाहन तथा हर ब्लाक पर तीन – तीन सारथी वाहन 11 से 14 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में घूमेंगे | सारथी वाहन के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता तथा परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों जैसे कॉपर टी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, माला-एन, कंडोम आदि के बारे में समुदाय को जागरूक किया जायेगा | इसके साथ ही नियत सेवा दिवस(एफडीएस) के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवाएं भी दी जाएँगी |

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. शरद कुशवाहा, डा प्रियंका शर्मा, कमलेश कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, सम्पत्ति देवी,प्रशिक्षु एएनएम और कर्मचारी उपस्थित रहे |
इसी क्रम में सलोन सीएचसी पर पखवारे का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी जी एवं सहयोगी दल अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने किया और हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया | इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. शुभकरन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावेश सिंह मौजूद रहे |