22 और 23 जुलाई को लुलु मॉल में रखी जाएगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी , लखनऊ में होने हैं 5 मैच

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 22 और 23 जुलाई को लुलु मॉल में सुबह 10 बजे से रात 10:30 बजे तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को आम लोगों के लिए रखा जाएगा। मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर रखी ट्रॉफी का लखनऊ के लोग देख सकेंगे।

यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि पहली बार लखनऊ वर्ल्ड कप के 5 मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है, जो कि प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इन पांच मुकाबलों के आयोजनों को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्दी इन अमलीजामा पहनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही वर्ल्ड कप के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा और यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह, इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा और यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लखनऊ समेत देश के नौ शहरों में इस बार विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अपना एक मैच खेलेगी। अक्टूबर- नवंबर के बीच मैचों का आयोजन होगा। भारतीय टीम साल 2011 में विश्न विजेता भी बनी थी। उसके बाद हुए दो विश्व कप 2015 और 2019 में टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया है।
ऐसे में इस बार टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अपने देश में प्रतियोगिता का आयोजन करा विश्वकप जीतने वाला भारत पहला देश बना था। उसके बाद से लगातार आयोजन करने वाला देश ही विश्व कप जीतता आ रहा है। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड को जीत मिली थी। लेकिन इसकी शुरुआत साल 2011 में भारत से हुई थी। उससे पहले कभी भी आयोजक देश विश्वकप नहीं जीत पाया था।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लखनऊ में विश्वकप ट्रॉफी का तीन दिन का प्रवास तय किया गया है। पहले दिन इसे इकाना स्टेडियम में यूपी के रणजी क्रिकेटर सौरभ कुमार व शहर के अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में कार्यक्रम रखा गया है। इसमें यूपी सीए के तमाम बड़े अधिकारी और इकाना प्रबंधन के लोग भी मौजूद रहेंगे।
13 साल पहले 14 अक्तूबर 2010 को विश्वकप ट्रॉफी को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लाया गया था। उस वक्त के तत्कालीन मेयर दिनेश शर्मा ने विश्वकप ट्रॉफी की अगवानी की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम हुआ था। ट्रॉफी का दीदार करने वालों का जमावड़ा लग गया था। मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुभकामनाएं संदेश देने के लिए एक बैनर भी लगाया गया था।