29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का मैच होने जा रहा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर कल यानी 29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का मैच होने जा रहा है। दोनों टीम लखनऊ पहुंच चुकी हैं। दोनों टीम का विश्वकप में पिछले दो मैच का रिकॉर्ड देखे तो पाएंगे कि जब भी इनके खिलाड़ी पिच पर आए हैं, रनों की बारिश होती रही है। साल 2011 और 2019 में, दोनों ही टीमों ने हर बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया।
अब जिक्र इकाना स्टेडियम और उसकी टिपिकल पिच की करें, तो यहां लो स्कोर मैच ही होते आए हैं। अब तक यहां कुल 4 मैच हुए हैं। 8 पारियों में अभी तक सिर्फ एक बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। वह भी यहां हुए पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 315 रन बनाया था।
ऐसे में अब देखना यह होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहले की तरह इस बार भी चौके और छक्के की बारिश होती है या फिर लो स्कोर मैच ही होता है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों देशों के बीच 12 साल बाद विश्वकप में 300 से कम का स्कोर बनेगा।
27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच बड़े स्कोर के साथ ड्रा के लिए जाना जाता है। यह मैच अंतिम गेंद तक चला था। भारत ने पहले खेलते हुए 338 रन बनाए। इसमें सचिन ने 115 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के के साथ 120 रनों की पारी खेली। गौतम गंभीर (51) और युवराज सिंह (58) का योगदान दिया।
इंग्लैंड की तरफ से टिम ब्रेसनेन ने 5 विकेट झटके। 339 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का दारोमदार कप्तान स्ट्रॉस ने अपने कंधों पर लिया और 158 रन बनाए। 145 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि उसकेक बाद भी मैच ड्रा रहा।
पिछले विश्वकप यानी 2019 का आयोजक इंग्लैंड था। बर्मिंघम में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन बनाए। इसमें रोहित का शतक और कोहली का अर्धशतक बेकार गया। इंग्लैंड तब 27 साल बाद विश्वकप में भारत के खिलाफ जीता था। इससे पहले इंग्लैंड से 1992 में ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्वकप के मैच में भारत को हराया था। जबकि 1999, 2003 में उसको हार मिली थी। जबकि 2011 का मुकाबला ड्रा रहा है।
दोनों टीम के बीच एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो रन मशीन विराट कोहली को पसंद नहीं आएगा। दरअसल, 1975 में हुए पहले मुकाबले से लेकर 2019 में हुए आठवें मुकाबले तक दोनों टीम की तरफ से 6 शतक लगे हैं। लेकिन हर बार शतक ओपनर बल्लेबाज ने ही लगाया है। इसमें इंग्लैंड की तरफ से 1975 में डीएल एमिस, 1987 में ग्राहम गूच, 2011 में स्ट्रॉस और 2019 में जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया है।
जबकि भारत की तरफ से साल 2011 में सचिन तेंदुलकर और 2019 में रोहित शर्मा ने शतक लगाया। पिछले 2 बार से दोनों ही टीम की तरफ से एक-एक ओपनर की तरफ से शतक लगाया जा रहा है। ऐसे में यह देखते है कि इस बार यह रिकॉर्ड कायम रहता है या बदल जाता है।
भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। दूसरी तरफ इंग्लैंड 5 में से 4 मैच गंवा चुकी है। अब इस मैच को जीत टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। हालांकि, भारत में हुए विश्वकप मैचों का इतिहास देखें तो इंग्लैंड इंडिया से इंडिया में कभी हारा नहीं है। दोनों देश के बीच में इंडिय में विश्वकप का पहला मैच 1987 में हुआ था। ऐसे में 36 साल से अपनी सरजमीं पर इग्लैंड को न हरा पाने वाले दाग को धोने का भारतीय टीम के पास इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है।
लखनऊ में विश्वकप के 48 साल के इतिहास में पहली बार विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। यूपी में इससे पहले साल 1987 और 1996 में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जा चुका है। 1987 में श्रीलंका और इंग्लैंड और 1996 में भारत और जिम्बाबे के बीच मैच हुआ था। इस विश्वकप में अभी तक तीन मैच लखनऊ में हुए हैं। ऐसे में इकाना एक ही बार के आयोजन में मैचों की संख्या के मामले में कानपुर से आगे निकल जाएगा। क्योंकि यहां कुल 5 मैच होने है।28 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीम प्रैक्टिस करेगी। इंडिया 26 से 28 अक्टूबर तक यहां प्रैक्टिस करेगी। हालांकि उसकी तुलना में इंग्लैंड की टीम को यहां प्रैक्टिस करने का कम मौका मिलेगा। यहां इंग्लैंड की टीम 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस कर पाएगी।
कुल मैच – 106
इंडिया जीता – 57
इंग्लैंड जीता – 44
विश्वकप मैच के आंकड़े
कुल मैच – 8
इंडिया जीता – 3
इंग्लैंड जीता – 4
ड्रा हुआ – 1
विश्वकप के भारत में खेले गए मैच
भारत जीता – 0
इंग्लैंड जीता – 2
एक नजर इकाना के आंकड़ों पर
कुल वनडे – 4
कुल T -20 – 4