लखनऊ में चौकी से हरचंदपुर कनौरा क्रासिंग तक अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का काम किया जाएगा

लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र (तुलसीदास मार्ग पर स्थित) मिल एरिया में बुधवार को सुबह 10 बजे से डायवर्जन रहेगा। चौकी से हरचंदपुर कनौरा क्रासिंग तक अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का काम किया जाएगा।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्सन

  1. राजाजीपुरम से बालाजी मंदिर होते हुए हरदोई रेलवे क्रॉसिंग ( गढ़ी कनौरा क्रॉसिंग) की तरफ जाने वाला
    ट्रैफिक हरदोई रेलवे क्रॉसिंग गढ़ी कनौरा फाटक की तरफ नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक बालाजी मंदिर से बांए एवरेडी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेगा।
  2. चंदन नगर से लंगड़ा फाटक होते हुए हरदोई रेलवे क्रॉसिंग (गढ़ी कनौरा फाटक) बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक हरदोई रेलवे क्रॉसिंग बालाजी मन्दिर की तरफ नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक लंगड़ा फाटक एवं हरदोई रेलवे ओवर ब्रिज से बाएं होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेगा।
    इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक दबाव
    1.अतिक्रमण हटाए जानें के दौरान इन रास्तों पर ट्रैफिक दबाव रहने की संभावना है। अगर जरूरी काम न हो तो इन रास्तों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
  3. सामान्य ट्रैफिक के लिए बनाए गए डायवर्जन मार्ग के अलावा अगर किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय जरूरत की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों से जगह न मिलने पर प्रतिबन्धित रास्ते पर भी एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इत्यादि आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा।