15 जून से पहले हर हाल में हो काम…नागरिकों को तकलीफ से बचाना होगा : ऐ के शर्मा

बारिश के दौरान जल भराव की समस्या नहीं आनी चाहिए। 15 जून से पहले सभी सफाई का काम होना चाहिए। नगर विकास मंत्री ने बारिश से पहले सफाई की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए यह आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि बरसात में कहीं पर भी जल भराव की समस्या न हो। इसके लिए 15 जून से पहले सभी नाले, नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करा लें। उन्होंने जल भराव वाले स्थानों को अभी से चिन्हित करने तथा ऐसे स्थानों में जल निकासी के लिए पम्पों की पर्याप्त व्यवस्था हो और सभी पम्प चालू स्थिति में हों। नागरिकों को तकलीफ से बचाने और एक बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी निकाय अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों की जमीनी हकीकत देखेगे।
762 नगरीय निकायों में बरसात से पहले नाले व नालियों की सफाई, जल भराव वाले स्थानों का चिन्हिकरण, पेयजल आपूर्ति, दैनिक सफाई की व्यवस्था, संचारी रोगों के रोकथाम के लिए फागिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने नाले नालियों की सफाई कार्यों पर हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त किया
नगर विकास मंत्री ने कहा कि अभी तक कहीं भी 50 फीसदी काम नहीं हुआ है। बताया कि 20 से 30 प्रतिशत तक ही सफाई का कार्य हुआ है। उन्होंने सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नाले-नालियों की शत-प्रतिशत सफाई कराने के निर्देश दिए।

कहा कि बरसात के दौरान शहरों में कहीं पर भी जल भराव की स्थित न बने, जिससे कि नागरिकों को परेशानी हो। इसके लिए सभी नाले नालियों की तलछट सिल्ट सफाई, इन पर उगी झाड़ी-झाड़ियों एवं प्लास्टिक व पालिथीन की सफाई सुनिश्चित करें। सभी चेकिंग पाइन्ट को चिह्नित कर उचित प्रबंध किया जाए।