‘जमीन का एक टुकड़ा नहीं देंगे’, इंडियन आर्मी चीफ की ये बात चीन को अच्छे से समझनी चाहिए

इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर जरूरी बयान दिया है. आर्मी चीफ ने कहा है कि हम किसी को भी अपनी जमीन छीनने की इजाजत नहीं देंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ छेड़छाड़ करने की चीन की कोशिश को नाकाम करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए थे.

न्यूज एजेंसी ANI से रविवार, 1 मई को बात करते हुए नए आर्मी चीफ ने कहा कि LAC पर स्थिति इस वक्त सामान्य है. आर्मी चीफ के मुताबिक, भारतीय सेना हर जगह पर अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है. उन्हें यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि हम अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे और ना ही सीमा में किसी तरह के बदलाव की इजाजत देंगे.जनरल पांडे ने कहा है कि ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर केंद्रित रहा. खासकर, आवास के निर्माण पर जो परिचालन और लॉजिस्टिक आवश्यकता से मेल खाती हो. उन्होंने कहा,

“अंत में, हमारा उद्देश्य LAC पर जारी तनाव को कम करने और यहां पहले की तरह यथास्थिति बनाए रखने का है.”

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते दो साल से सैन्य गतिरोध जारी है. पूर्वी लद्दाख में चीन की गतिविधियों के चलते दोनों देशों ने अपनी सेना की टुकड़ियां सीमा पर तैनात की थीं. इस बीच दोनों देशों के बीच कोर स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हुई. दोनों देश के रक्षा मंत्रियों ने भी संवाद किया.