Women’s T20 World Cup 2024: लगातार 10 मैच हारने वाली टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, यकीन करना मुश्किल ?

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को नया चैंपियन मिल गया है. न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले लगातार 10 मैच हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वो कर दिखाया जो इससे पहले पुरुष टीम भी नहीं कर पाई थी. पहली बार कीवी टीम ने किसी विश्व कप का खिताब जीता है. टीम की इस जीत पर हैरानी इसलिए भी है क्योंकि टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले टीम को लगातार 10 हार मिली थी. सोफी डिवाइन की इस टीम ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया. अमेलिया केर किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं तो वहीं सूजी बेट्स ने मिताली राज के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

लगातार 10 मैच हारने वाली टीम बनीं चैंपियन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 विश्व कप अपने नाम किया. यह जीत इसलिए यादगार है क्योंकि टूर्नामेंट में उतरने से पहले इस टीम को लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल में हार मिली थी. विश्व कप में खेलने से पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. उससे पहले घर पर कीवी टीम को इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था. विश्व कप के आगाज से पहले इंग्लैंड ने 5-0 से सूपड़ा साफ किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इंग्लैंड से लगातार 7 और फिर ऑस्ट्रेलिया से 3 मुकाबले हारकर टीम टी20 विश्व कप खेलने उतरी थी.

न्यूजीलैंड ने किया कमाल

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में जीत हासिल कर टीम ने शानदार आगाज किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार ने उसके सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया था. यहां से टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वेस्टइंडीज को पीटकर फाइनल का टिकट हासिल किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम ने टी20 विश्व कप को अपने नाम कर इतिहास रच दिया.