मध्य प्रदेश के एक पुलिस स्टेशन के सामने महिला ने उड़ाए 500 के नोट, वजह जान खून खौल जाएगा!

मध्य प्रदेश के नीमच शहर में 15 जून की शाम नोटों की बरसात हुई. आप सोच रहे होंगे ये कैसी बात हुई. पर बात है, और सही भी है. गुरुवार शाम एक महिला ने कैंट थाने के सामने सड़क पर 500 के नोटों की बरसात कर दी. हालांकि, इसके पीछे की वजह सुन आपका खून खौल जाएगा. 50 साल की इस महिला का आरोप है कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है. उन्होंने चार साल पहले बेटे के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महिला ने कहा कि पुलिस से कार्रवाई की बात कहो तो रिश्वत मांगती है. इसी से बिफर कर महिला ने 500 के कई नोट सड़क पर उड़ा दिए.

50 वर्षीय शांति देवी लोठ राजीव नगर इलाके में रहती हैं. शांति देवी 15 जून की रात करीब 8 बजे स्कूटी से कैंट थाने पहुंचीं. उनके हाथ में एक लाठी भी थी. इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने कैंट थाने के सामने सड़क पर 500-500 के नोट उड़ाने शुरू कर दिए. बताया जा रहा है कि शांति ने अपने बैग से लगभग 25000 रुपये निकाले और सड़क पर उड़ा दिए. ऐसा नज़ारा देख भीड़ तो जुटनी ही थी. जुटी भी. पैदल चलने वाले लोग तो थे ही, गाड़ियों का भी जमावड़ा लग गया. इसकी वजह से इस व्यस्ततम सड़क पर जाम लग गया.

शांति देवी का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. महिला का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के लिए रिश्वत मांग रही है. इस हंगामे के बाद मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा,”पुलिस को भष्ट्राचार करना है. पुलिस के पास कोई भी गरीब आता है, तो उसकी जेब में हजार-पांच हजार रुपये रहने चाहिए. वो जो गाड़ी लेकर आता है, पुलिस उसके आगे हाथ जोड़ लेती है.”

बताया जा रहा है कि ये महिला आए दिन किसी न किसी विभाग में जाकर अपनी समस्या बताती है और वहां हंगामा करती है. जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले इन्होंने एक न्यायालय में एक महिला पुलिसकर्मी पर हाथ भी उठा दिया था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है.