अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद एआईएमआईएम के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी के रुख पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उनपर निशाना साधा है। साक्षी महाराज ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह गद्दारी की बात ना करें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने जो भविष्यवाणी की थी वह गलत साबित हुई।
गद्दारी की बातें कर रहे ओवैसी
साक्षी महाराज ने यह बयान हरिद्वार से दस दिन के प्रवास से वापस लौटते समय मेरठ में दिया। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया गया तो उस वक्त भी ओवैसी ने उल्टी चाल चली थी। भाजपा सांसद ने कहा कि ओवैसी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा तो अब वह गद्दारी की बातें क्यों कर रहे हैं। यही नहीं साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे आदमी के बारे में चर्चा करके उसे मशहूर करने की कतई जरूरत नहीं है।