प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न करने के लिए दूरदर्शन की एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने बीते सोमवार को आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इस दौरान दूरदर्शन की तमिल सेवा डीडी पोड़िगे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की खबर नहीं चली. इसके बाद सहायक निदेशक आर वसुमति को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. हालांकि प्रसार भारत ने उनके निलंबन का जो आदेश जारी किया है उसमें किसी वजह का जिक्र नहीं किया गया है. इसमें निलंबन को अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया गया है.
सार भारती की तरफ से जारी पत्र में सहायक निदेशक आर. वसुमति को सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। हालांकि प्रसार भारती की तरफ से वसुमति को सस्पेंड करने के पीछे के कारणों की स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है। पत्र में केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात की गई है।