मैनपुरी जिले में बढ़ती सर्दी अस्थमा मरीजों के लिए आफत बनती जा रही है। जिला अस्पताल में भर्ती अस्थमा के एक मरीजों की सांस लेने में दिक्कत होने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 656 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसमें अस्थमा से पीड़ित 11 मरीजों की हालत गंभीर देख उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। शहर के मोहल्ला मदारगेट निवासी 53 वर्षीय बृजेश गुप्ता को बीते कुछ दिनों से अस्थमा के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन ने बुधवार को उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के धर्मंगदपुर नगरिया गांव निवासी 65 वर्षीय रामनाथ सिंह को भी बीते कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डाॅक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, अस्पताल के डाॅक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।