श्रीलंका में भारत-पाक दोनों का विनिंग परसेंटेज बराबर, कोहली 4 शतक बना चुके, बाबर 37 रन

एशिया कप 2023 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा और भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। यहां तक भारत-पाक मैच भी श्रीलंका में ही होंगे। भारत को वहां पाकिस्तान से दो या उससे अधिक मुकाबले भी खेलने पड़ सकते हैं।
ऐसे में हम आपको इस स्टोरी के जरिए बताने जा रहे भारत का श्रीलंका में प्रदर्शन कैसा है? हम श्रीलंकाई मैदानों पर पाकिस्तान के प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे। साथ ही आंकड़ों के जरिए बताएंगे कि श्रीलंकाई सरजमीं पर कौन मजबूत है…?
श्रीलंका में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप के दौरान ही हुआ है। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट राइवल दो बार आमने-सामने हुए हैं और दोनों को एक-एक जीत मिली है। यानी कि वहां वनडे में एक-दूजे के खिलाफ दोनों का प्रदर्शन एक समान है।

ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो वहां भारत-पाक के बीच कुल 5 मैच शेड्यूल हुए हैं। इनमें से 3 नो रिजल्ट रहे हैं, क्योंकि इन मुकाबलों में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भारत-पाक कॉन्टेस्ट में नो रिजल्ट का पलड़ा भारी रहा है। अब 2 पॉइंट्स में बारी-बारी से पढ़िए दोनों मुकाबलों का रोमांच… एक बॉल रहते जीता था भारत, गंभीर खेली 83 की पारी यह मुकाबला एशिया कप 2010 के दौरान दम्बुल्ला के मैदान पर खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर 3 विकेट से जीत लिया था। इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन बनाने थे और सुरेश रैना और हरभजन सिंह क्रीज पर थे। 50वें ओवर की 5वीं बॉल पर हरभजन सिंह ने छक्का जमाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी। इससे पहले, 268 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर गौतम गंभीर (83 रन) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (56 रन) ने अर्धशतक जमाए थे, जबकि सुरेश रैना ने 34 रन का योगदान दिया था। गेंदबाजी में साईद अजमल ने तीन विकेट झटके थे। पाकिस्तानी पारी से ओपनर सलमान बट ने 74 और विकेटकीपर कामरान अकमल ने 51 रन बनाए थे। प्रवीण कुमार ने भारत को तीन विकेट दिलाए थे। जहीर खान और हरभजन सिंह को दो-दो विकेट मिले थे।
दूसरा मुकाबला : शोएब मलिक ने खेली थी 143 रन की पारी, 59 रन से जीता था पाक यह मुकाबला 2004 एशिया कप के दौरान 25 जुलाई को कोलंबो में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने 59 रन के बड़े अंतर से हराया था। उस मुकाबले में शोएब मलिक ने 143 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जबकि कप्तान इंजमाम उल हक ने 34 रनों का योगदान दिया था। इन पारियों की बदौलत पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान ने 3-3 विकेट लिए थे। भारत की ओर से जवाब में सचिन तेंदुलकर ने 78 रन की पारी खेली थी, जबकि कप्तान सौरव गांगुली ने 39 रन बनाए थे। इरफान पठान ने 38 रन का योगदान दिया था। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक और सब्बीर अहमद ने दो-दो विकेट लिए थे।लंकाई मैदानों पर दोनों टीमों के ओवरऑल प्रदर्शन के आंकड़े देखें तो हम पाते हैं कि वहां की पिचों पर दोनों टीमों का विनिंग परसेंटेज लगभग बराबर है। दोनों ने वहां 50 फीसदी मुकाबले जीते हैं। हारने के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से खराब है। पाकिस्तान में श्रीलंका में 42.85 और भारत ने 39.32 प्रतिशत मुकाबले गंवाए हैं।

भारतीय टीम ने श्रीलंका में अब तक 89 वनडे खेले हैं। इनमें से टीम को 45 में जीत और 35 में हार मिली है। वहीं, पाकिस्तान ने 63 मैच खेले हैं। इनमें से 32 जीते और 27 हारे हैं। शेष मैच नो रिजल्ट रहे हैं।
लंकाई पिचों पर बल्लेबाजी के मामले में भारत पाकिस्तान से आगे है, वहां की पिचों पर पाकिस्तानी बैटर फ्लॉप साबित हुए हैं।
मौजूदा टीम की बात करें तो भारतीय बैटर विराट कोहली ने वहां 899 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 583 रन बना चुके हैं। वहां कोहली के बल्ले से चार शतक आए हैं, जबकि रोहित दो सेंचुरी जमा चुके हैं। इन दोनों के नाम दो-दो हाफ सेंचुरी भी है। पाकिस्तानी टीम के मौजूदा बैटर्स का प्रदर्शन देखें तो मोहम्मद रिजवान ने लंका में 68.00 के एवरेज से 136 रन बनाए हैं, जबकि कप्तान बाबर आजम दो मैचों में 37 रन ही बना सके हैं। लंका में रिजवान एक अर्धशतक ही बना सके हैं।
लंकाई पिचों पर भारतीय बैटर्स के साथ बॉलर्स का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। वहां जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने मिलकर 25 विकेट लिए हैं, जबकि श्रीलंका में पाक के टॉप विकेटटेकर की सूची में वर्तमान टीम का कोई सदस्य शामिल नहीं है।