संसद के शीतकालीन सत्र में पारित होगा वक्फ बिल? क्या है मोदी सरकार का प्लान

मोदी सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में एक राष्ट्र, एक चुनाव के साथ ही वक्फ बिल को लेकर भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पारित हो जाएगा। इस विधेयक में केंद्र और राज्यों के वक्फ बोर्डों के गठन और कामकाज में व्यापक सुधार का प्रस्ताव है। इस विधेयक पर विपक्षी दलों और कई मुस्लिम संगठनों ने हमला किया है। रिजिजू ने एक विशेष बातचीत में कहा कि हम इस शीतकालीन सत्र में इसे पारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस विधेयक को पारित करने के लिए पूरे देश से, मुस्लिम समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों से जबरदस्त दबाव है।

Leave a Comment