यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आज से होगी शुरू ?

23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को 2 पालियों में परीक्षा । 60,244 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही । E KYC और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बाद होगा प्रवेश। 48,17,441 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में किया है आवेदन। 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन।

9.50 लाख अभ्यर्थी प्रत्येक दिन परीक्षा में होंगे शामिल। 2 घंटे की परीक्षा, 5 मिनट अतिरिक्त भी मिलेंगे। 2300 मजिस्ट्रेट, 25 हजार पुलिसकर्मी किए गए तैनात। 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आएंगे। परीक्षा केंद्रों में लगे प्रत्येक CCTV के दायरे में 24 अभ्यर्थी। सेंटर्स पर AI के जरिए अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी।इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का इस्तेमाल रोकने के लिए जैमर लगे।

चिन्हित हॉट-स्पॉट्स की ड्रोन कैमरों से चेकिंग की जाएगी। STF, पुलिस, क्राइम ब्रांच समेत तमाम एजेंसियां सक्रिय रहेंगी। अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए बसों में मुफ्त यात्रा का इंतजाम। रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बोगियां लगाई गई है। 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।