उत्तर प्रदेश की सरकार ने हापुड़ की घटना के बाद 29 अगस्त से चल रही वकीलों की हड़ताल गुरुवार की देर रात समाप्त हो गई। हापुड़ की घटना को लेकर गुरुवार की देर रात यूपी सरकार के प्रतिनिधि मंडल और वकीलों के पदाधिकारी के बीच चली लंबी वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है। यूपी सरकार ने वकीलों की सभी मांगों को मानते हुए हापुड़ के एएसपी और सीओ को हटाने और इंस्पेक्टर समेत सभी दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग को मान लिया है।
सरकार ने वकीलों के सामने तर्क रखा कि जिस दिन घटना हुई मौजूदा समय में एसपी छुट्टी पर थे। इसके अलावा आंदोलन के दौरान दर्ज वकीलों पर सभी मुकदमे को योगी सरकार वापस लेगी। वहीं अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाली प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कराया जाएगा। हापुड़ में घायल वकीलों को उचित मुआवजा दिए जाने का भी सरकार ने फैसला किया है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से बीते 29 अगस्त से चल रही हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।