छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर खूब विवाद हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने पिता की इस टिप्पणी पर दुख और नाराजगी जाहिर की है. सीएम ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता हो क्यों न हों.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने बीते माह लखनऊ में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि “अब वोट हमारा राज, तुम्हारा नहीं चलेगा. हम यह आंदोलन करेंगे. ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे. वे विदेशी हैं और जिस तरह अंग्रेज आए और चले गए, उसी तरह ये ब्राह्मण सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें.”
नंद कुमार बघेल की इस टिप्पणी के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद रायपुर के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नंद कुमार बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.