क्या टमाटर खरीदेगी केंद्र सरकार, दूसरे राज्यों में कम कीमत पर बेचा जाएगा

देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का फैसला किया है। इन्हें दूसरे राज्यों में कम कीमत पर बेचा जाएगा। देश के 60% टमाटर का उत्पादन दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है।
ज्यादातर राज्यों में टमाटर की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं। कहीं-कहीं तो ये 200 रुपए किलो भी बिक रहे हैं। मानसून शुरू होने से टमाटर के उत्पादन में कमी आती है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से जल्द ही नई फसल आने की उम्मीद है। जिससे आने वाले समय में कीमतें घट सकती हैं।