‘हिंदुत्व’ पर चोट से मिलेंगे महाराष्ट्र में वोट? शरद पवार का विवादित बयान

मुंबई: एनसीपी  अध्यक्ष शरद पवार ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि सिर्फ ‘हिंदुत्व’  का विचार देश के लिए खतरा है. उन्होनें कहा कि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरुरी है.

शरद पवार ने बीजेपी और शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदुत्व ही मुख्य मुद्दा रहा.

वहीं शरद पवार ने पिछले महीने कांग्रेस और एनसीपी  के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. शरद पवार ने कहा कि बाकी बची हुई सीटें उनके गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों को दी जाएगी. शरद पवार ने कहा कि उनके और कांग्रेस के बीच 15-20 सीटो में उलट फेर हो सकता हैं.

बता दें 2014 के चुनाव में, भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 122 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि शिवसेना को 62 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और एनसीपी को क्रमश: 42 व 41 सीटों के साथ संतुष्ट होना पड़ा था.