केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम होंगे या नहीं ? सस्पेंस बढ़ा!

उत्तर प्रदेश : बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा विधायक दल का नेता चुन लिया है, लेकिन अब तक डिप्टी सीएम पर स्थिति साफ नहीं है, बल्कि विधायक दल के नेता के चयन के साथ ही इस मुद्दे पर सस्पेंस बढ़ गया है. चर्चा गर्म हो गई कि इस बार की योगी सरकार में क्या कोई डिप्टी सीएम होंगे या नहीं और अगर होंगे भी तो कितने होंगे.

ये सस्पेंस और भी तब बढ़ गया जब लखनऊ में विधायक दल के नेता के एलान के बाद विजयी भाषण देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जब केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा का नाम लिया तो उन्हें पूर्व उप मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. माना जाता है कि अगर उन्हें बनाया जाना होता तो शायद अमित शाह ये शब्द इस्तेमाल नहीं करते. हालांकि, उनके संबोधन से कुछ साफ तो नहीं होता है, लेकिन सस्पेंस जरूर बढ़ जाता है.

बता दें की साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद, लोकभवन में विधायक दल की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के डिप्टी सीएम बनाए जाने का एलान किया था. उस वक्त सीएम योगी ने कहा था कि यूपी इतना बड़ा राज्य है और सरकार चलाने के लिए दो डिप्टी भी चाहिए.