क्या राजनीति में आएंगी कंगना रनौत

मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली मूवी तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. जो कि बहुत बड़ा फैन फेवरेट लग रहा है। फिल्मों के अलावा अभिनेत्री अपने बोल्ड बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सामाजिक व सियासी मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करती नजर आती हैं। कुछ दिन पहले कंगना ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया था. नए संसद भवन का भी दौरा किया. काफी समय से चर्चा है कि अभिनेत्री राजनीति में कदम रखेंगी.
उन्होंने कई बार इशारा किया. मगर अब उन्होंने कंफर्म कर लिया है कि अगर कोई अच्छा ऑफर आएगा तो वह मना नहीं करेंगी. इसके अलावा कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की.
दरअसल, कंगना रनौत हाल ही में एक समाचार चैनल के एक इवेंट में शामिल हुई थीं. क्या कंगना वहां राजनीति में आएंगी या नहीं? इस सवाल पर कंगना ने कहा कि मैं जितनी ईमानदारी से बोलती हूं, राजनीति में ईमानदारी नहीं चलती. किसी ने मुझसे खूब कहा कि सिनेमा इंडस्ट्री में सभी लोग एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की बुराई करते हैं. सभी एक दूसरे के दुश्मन हैं. लेकिन राजनीति में इसका उल्टा होता है. सामने सब शत्रु हैं, पीछे सब मित्र हैं।