टूटेगा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड? सनी देओल की JAAT पहले दिन कितना कमाएगी ?

सनी देओल की ‘जाट’ बनकर वापसी होने वाली है. उनकी फिल्म को लेकर इतना तगड़ा बज बना हुआ है कि मेकर्स भी खुश होंगे. यूं तो पाजी का जाट वाला अंदाज पहले से हिट है, लेकिन ट्रेलर आने के बाद जो सोचा नहीं था, वो हो गया. हर तरफ सनी देओल के नाम की गूंज है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर लगातार टॉप 5 पर ट्रेंड कर रहा है. जिस तरह से जाट के ट्रेलर के आगे सलमान खान की सिकंदर अभी से फीकी लग रही है. यह तो तय है कि फिल्म अच्छा कमाएगी. पिंकविला ने बताया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर सिर्फ 10 करोड़ कमाएगी. लेकिन मेकर्स ने कुछ और ही कह दिया है, जिससे सुनने के बाद खुश होना तय है.

पहले दिन कितना कमाएगी ‘जाट’?

सनी देओल की ‘जाट’ में 6 विलेन्स होने की बात कही गई है. फिल्म के दो खूंखार विलेन हैं, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह. दोनों के लुक सामने आ चुके हैं. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स ने वो सभी फॉर्मूले अपनाए हैं, जो किए जा सकते थे. पर सवाल है कि सनी देओल की ‘जाट’ पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है. जाट के प्रोड्यूसर रवि शंकर अपनी दूसरी फिल्म को लेकर बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ‘जाट’ को लेकर भी कहा कि फिल्म 15-20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है. ऐसी उम्मीद भी उन्हें है. वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जाट का ओपनिंग डे कलेक्शन बताया है.

क्या टूटेगा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?
दरअसल साल 2023 में सनी देओल की ‘गदर 2’ आई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 686 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं पहले ही दिन भारत से 40 करोड़ की कमाई हुई थी. अगर सनी पाजी को अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ना है तो इससे ज्यादा कमाने होंगे, वरना मामला मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, मेकर्स ने जितनी कमाई की उम्मीद जताई है, उससे ऐसा होना मुमकिन नहीं.

क्या ‘जाट’ लगा पाएगी सिकंदर की वाट?

जिस तरह से सनी देओल की फिल्म को लेकर माहौल बना है, ऐसा हो सकता है. यही वजह है कि सिकंदर को अपने पहले ही हफ्ते में अच्छा कलेक्शन करना होगा. वहीं दूसरी ओर उन पर भी अक्षय कुमार का खतरा है. अगर ‘केसरी चैप्टर 2’ अच्छा परफॉर्म करती है तो फिर जाट को भी झटका लग सकता है. देखना होगा तीनों फिल्मों में से कौन सबसे ज्यादा कमाई करेगी.

Leave a Comment