क्या अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अश्विन? स्टार स्पिनर ने दिया है ऐसा जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में आर अश्विन इतिहास रचने में कामयाब रहे. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. अश्विन के पास अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर इंडिया का सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का मौका है.

आर अश्विन ने अपने 77 टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए हैं. अश्विन दूसरे सबसे तेजी से 400 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल किए हैं.

अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन के विकेटों की संख्या 401 पर पहुंच चुकी है. अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से अश्विन 218 विकेट दूर हैं. लेकिन आर अश्विन का कहना है कि बहुत समय पहले ही उन्होंने रिकॉर्ड्स के लिए खेलना बंद कर दिया था.

आर अश्विन ने कहा, ”अगर आप देखते हैं तो मैं अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से 218 विकेट दूर हूं. लेकिन मेरे लिए यह बात मायने ही नहीं रखती. बहुत लंबे वक्त पहले मैंने रिकॉर्ड्स के बारे में सोचना ही बंद कर दिया था.”

अश्विन का कहना है कि आपकी कोशिश सिर्फ बेहतर क्रिकेटर बनने की होती है. अश्विन ने कहा, ”आपकी कोशिश एक अच्छा क्रिकेटर बनने की होती है. आप और बेहतर बनकर कैसे टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं यह मायने रखता है. जो मैंने पिछले 15 साल में हासिल किया है उससे में बेहद खुश हूं.”