नीब करौरी बाबा पर बनेगी फिल्म ?

नीब करौरी बाबा को तो सभी लोग जानते हैं. बाबा का भव्य आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली अल्मोड़ा मोटर मार्ग के किनारे कैंची धाम स्थित है. बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. यही वजह है की बाबा का आशीर्वाद लेने दुनिया भर से लोग कैंची धाम पहुंचते हैं. अभी तक कई नामी हस्तियां भी बाबा का आशीर्वाद ले चुकी हैं. जिनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई हस्तियां शामिल है.

बाबा नीब करौरी महाराज के व्यक्तित्व को और अधिक गहराई से देश विदेश तक पहुंचाने के लिए जल्द ही बायोपिक बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. बायोपिक में बाबा के जन्म स्थान से लेकर उनके जन्म, शिक्षा, वैवाहिक जीवन से लेकर बाबा को सिद्धि प्राप्त होने तक की कहानी दिखाई जाएगी. अनिशा इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म में बाबा के जीवन समेत संपूर्ण जानकारियों को दर्शाया जाएगा.

कैंची धाम पहुंचे फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ ठाकुर ने बताया फिल्म कि शूटिंग नैनीताल के कैंची धाम, अयोध्या, मथुरा,भोपाल समेत पूरे देश में उन स्थानों में की जाएगी जिन स्थानों से बाबा का विशेष लगाव रहा है. फिल्म कि शूटिंग इस माह से प्रारंभ हो जाएगी और आने वाले एक दिसंबर से लेकर जनवरी माह तक यां बाबा नीम करोली महाराज के जन्मदिन के मौके पर फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.

रिपोटर – अर्पित यादव