कानपुर की 22 पैसेंजर ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू बनाकर चलाया जाएगा ?

लखनऊ, फर्रुखाबाद, बांदा, महोबा, इटावा, झांसी समेत अन्य रूटों पर स्पेशल या इंटरसिटी बनकर कानपुर सेंट्रल से चल रहीं 22 ट्रेनें एक जुलाई से मेमू बनकर संचालित होंगी। यह निर्णय उत्तर मध्य रेलवे की ओर से लिया गया है। ट्रेनों के आगे का जीरो नंबर भी हट जाएगा।किराया भी कम होने की उम्मीद है। रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया था। इसकी वजह से इटावा, लखनऊ और अन्य रूटों पर किराये में वृद्धि हो गई थी। अब ट्रेनों के मेमू बनकर चलने से यात्री किराया कम हो सकता है।

इन ट्रेनों को बनाया जाएगा मेमू

वीरांगना लक्ष्मीबाई- झांसी वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ से झांसी स्पेशल ट्रेन 01824
प्रयागराज संगम-अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04101 कानपुर-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 04102 रायबरेली-कानपुऱ स्पेशल ट्रेन 04153 कानपुर-रायबरेली स्पेशल ट्रेन 04154
कानपुर फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04133 फर्रुखाबाद-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04134
कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04135 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04136 खजुराहो-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04143
कानपुर खजुराहो स्पेशल ट्रेन 04144
मानिकपुर -कानपुर स्पेशल ट्रेन 01801
कानपुर मानिकपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर-इटावा स्पेशल ट्रेन 04159
इटावा कानपुर स्पेशल ट्रेन 04160
इटावा टूंडला स्पेशल ट्रेन 04161
टूंडला इटावा स्पेशल ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन
कानपुर फफूंद स्पेशल ट्रेन
फफूंद कानपुर स्पेशल ट्रेन मेमू बनकर चलेगी।
कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04135
फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04136
खजुराहो-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04143