वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रोमांच की हद तक पहुंचा और आखिरी गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एक रन से जीत दर्ज की। मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 170 रन ही बना पाया। अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने जिस तरह से आखिरी ओवरों में मैच का पासा पलटा, उसे देखकर लगा था कि इंग्लैंड को फिर से हार झेलनी पड़ेगी। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से अपने नाम किया था।
आखिरी ओवर में जीत के लिए वेस्टइंडीज को 30 रनों की जरूरत थी, जबकि सुपर ओवर तक मैच पहुंचाने के लिए कैरेबियाई टीम को 29 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में जिस तरह की चीजें हुई, उससे क्रिकेट फैन्स की सांसे अटक गई थीं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साबिक महमूद ने आखिरी ओवर के लिए गेंद थामी और पहली ही गेंद वाइड दे दी, इसके बाद डॉट गेंद फेंककर मेजबान टीम पर दबाव बढ़ाया।
अकील ने इसके बाद लगातार दो चौके जड़ डाले और साकिब को दबाव में ले आए। अगली गेंद वाइड और फिर लगातार तीन छक्के। पहली गेंद वाइड होने के बाद, दूसरी गेंद भी काफी बाहर की ओर जा रही थी, लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया था। अगर अंपायर ने उसे वाइड दे दिया होता, तो मैच का रिजल्ट एकदम अलग हो सकता था, वेस्टइंडीज को एक एक्स्ट्रा रन मिलने के साथ एक एक्स्ट्रा गेंद भी मिलती। अकील 16 और शेफर्ड 28 गेंद पर 44-44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मोईन अली को उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोईन ने 24 गेंद पर 31 रन बनाए और 24 रन देकर तीन विकेट झटके।