भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा के कुछ फेसले सवालों के घेरे में है. आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन उनका ये फैसला न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कुछ ही देर में गलत साबित कर दिया. न्यूजीलैंड के तीन तेज गेंदबाजों मैट हेनरी, विलियम ओरूके और टिम साउदी ने मिलकर भारत के सभी 10 विकेट ले लिए. हेनरी ने 15 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा वहीं रूके ने 22 रन खर्च कर भारत के 4 खिलाड़ियों को आउट किया. साउदी के खाते में एक विकेट गया. भारतीय टीम 46 रन पर ढेर हो गई.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तब लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर कोहली को यहां चौथे से तीसरे नंबर पर भेजने की क्या जरूरत थी. कोहली अपने टेस्ट करियर में लगभग हमेशा चौथे नंबर पर खेले हैं. लोगों का कहना था कि शुभमन गिल जब नहीं खेल रहे हैं तो केएल राहुल को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा जाना चाहिए था. कोहली शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. 9 गेंद खेलने के बाद भी विराट का खाता नहीं खुला. विराट को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजे जाने पर रोहित ने इसकी वजह बताई.
‘राहुल और सरफराज की बैटिंग को नहीं छेड़ना चाहते’
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने कहा, ‘ हम केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन को छेड़ना नहीं चाहते थे. उन्होंने छठे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. हम उन्हें इसी नंबर पर देखना चाहते हैं. सरफराज खान के साथ भी ऐसा ही है. ऐसे में विराट कोहली ने जिम्मेदारी लेनी चाही. और ये अच्छा संकेत है कि खिलाड़ी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं.’ भारतीय कप्तान ने खुलासा किया कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने के बाद सूजन आ गई है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर वापसी कर सकेगा.
पंत के घुटने में लगी चोट
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड की पहली पारी के 37वें ओवर में जडेजा की स्पिन गेंद को नहीं पकड़ पाए जो ‘ओवर द विकेट’ से गेंदबाजी कर रहे थे और यह उनके घुटने पर लगी. वह जल्द ही लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान में उतरे. गेंद उनके बाएं पैर के घुटने पर लगी जिसकी 2022 में उस कार दुर्घटना के बाद कई सर्जरी की गई थीं. इससे यह चोट गंभीर लग रही थी. रोहित ने कहा कि दुर्भाग्य से गेंद सीधे उनके घुटने पर लगी, उसी पैर पर जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई है. इसलिए उनके घुटने में थोड़ी सूजन है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज एहतियात के तौर पर मैदान छोड़कर बाहर गया. एहतियात के तौर पर उन्हें बाहर ले जाया गया. उम्मीद है कि आज रात वह ठीक हो जाएंगे और हम उन्हें कल मैदान पर वापस देखेंगे.’