विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होने के कारण समाजवादी पार्टी को हार मिली है। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे ओपी राजभर को लेकर सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ‘आज तक न्यूज़ चैनल’ पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने समाजवादी पार्टी की हार और बीजेपी के जीत का कारण पूछा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को जीताया है लेकिन ईवीएम ने हमें हरा दिया है। उन्होंने बैलेट पेपर का जिक्र कर कहा कि उसमें 304 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी केवल 99 सीटों पर ही आगे थी लेकिन ईवीएम में वह आगे हो गई। इससे समझ में आता है कि ईवीएम कहीं ना कहीं फेल हुई है। बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ हम वैलेट पेपर के वोटिंग का हवाला दे रहे हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि सपा 304 सीटों पर जीती है। जनता से हम जीते हैं और ईवीएम से भाजपा जीती है।’
रिपोर्टर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर का जिक्र कर पूछा कि वह पूर्वांचल में रहेंगे क्या आप भी वहां रहेंगे? स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस सवाल पर भड़कते हुए रिपोर्टर के माइक पर धक्का दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने माइक को झिड़कते हुए कहा कि बस इतना ही कहना था।