क्यों इंडियन आइडल की जज नहीं बनती हैं अब सुनीधि चौहान

सुनिधि चौहान ने खुलासा किया है कि उन्होंने इंडियन आइडल का जज बनना छोड़ दिया है क्योंकि शो के निर्माताओं की बात मान कर थक गई थीl वह औरउनकी बात नहीं मानना चाहती थीl सुनिधि चौहान ने यह भी कहा कि इंडियन आइडल के सेट पर प्रतियोगियों की सराहना करने के लिए कहा जाता थाl सुनिधि चौहान इंडियन आइडल के जज के तौर पर पांचवा और छठा सीजन जज कर चुकी हैl अब उन्होंने हाल ही के विवादों को लेकर अपनी बात रखी हैl
हाल ही में आरजे और सिंगर अमित कुमार ने दावा किया कि उनसे प्रतियोगियों की सराहना करने की अपील की गई थीl भले ही उनका मत कुछ भी रहा होl वह इस शो में बतौर गेस्ट जज बन कर आए थेl यह शो उनके पिता किशोर कुमार को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाया गया थाl
सुनिधि चौहान ने रविवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि सबको यह करना है लेकिन हां हमें कहा जाता है कि सराहना करिएl यह बहुत सामान्य बात थीl इसी के चलते मैं यह नहीं कर पाईl मैं वह नहीं कर पाई जो वे चाहते थे और मैं शो से अलग हो गईl इसी के चलते आज मैं यह शो जज नहीं करतीl’ जब उनसे पूछा गया कि निर्माता ऐसा क्यों चाहते हैंl तब उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अटेंशन पाया जा सकेl अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए ऐसा करना जरूरी हैl यह काम भी करता हैl’
अमित कुमार ने इसके पहले कहा था, ‘मैंने वही किया जो मुझसे कहा गया थाl मुझसे कहा गया था कि सब की सराहना करनाl मुझसे कहा गया था कोई कैसा भी गाए उसकी तारीफ करना क्योंकि यह शो किशोर कुमार जी के लिए ट्रिब्यूट हैl’ उन्होंने यह भी कहा कि पिताजी को ट्रिब्यूट होने के चलते उन्होंने सिर्फ नियमों का पालन किया।