बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन पर आधारित है। इस फिल्म की पूरे देश में जमकर तारीफ हो रही हैं। विवके अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की है।
उन्होंने सोमवार को अपने एक संबोधन में पीएम मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और उसके मेकर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 90 में दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ जो घटना हुई उसी सच पर यह फिल्म आधारित है। पीएम मोदी के इस बयान की अब अनुपम खेर ने भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री का फिल्म के बारे में बात करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने चाहने वालों और फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के संबोधन का एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में प्रधानमंत्री फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सत्य को सही रूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है!’ हमारी फिल्म क्यों देखनी चाहिए! ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बात करने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। यह फिल्म कश्मीरी हिंदूओं के नरसंहार की सच्चाई है।’
सोशल मीडिया अनुपम खेर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च का सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज होते ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इतना ही नहीं देख के कई हिस्सों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।