बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ (The Matrix Resurrections) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल का सिक्का अब हॉलीवुड (Hollywood) में भी चल रहा है और वो ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ को खूब प्रमोट कर रही हैं। ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ के प्रमोशन के दौरान हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्म में काम करते हुए पहले उन्हें असहज महसूस हो रहा था, लेकिन बाद में यह एक शानदार अनुभव रहा। याद दिला दें कि मेट्रिक्स सीरीज की ये चौथी फिल्म है और इसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। वहीं देसी गर्ल के इस फिल्म का हिस्सा होने की वजह से इंडियन फैन्स ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।
फिल्म के एक्शन दृश्यों के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि ऐसे तो उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में स्टंट किए हैं, लेकिन सती का चरित्र निभाने के लिए उन्हें किसी प्रकार के शारीरिक प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रियंका ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ को जूम पर दिए साक्षात्कार में कहा, “जब महिलाओं की बात आती है, खासतौर पर ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स की, तो इसमें बेहद शक्तिशाली महिला का चरित्र लीड रोल में है… मेरा मानना है कि यह हमारे निर्देशक के लिए बेहद जरूरी था। ये उनके लिए बहुत मायने रखता था और उन्होंने इसके बारे में बात की थी।”
बातचीत में प्रियंका ने कहा कि वह इस फिल्म श्रृंखला में खुद को जोड़े जाने से सम्मानित महसूस कर रही हैं। यह फिल्म भारत में 22 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी ,तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ पुरानी फिल्मों के पात्रों को नए चरित्रों के साथ पेश करती है। इसमें कीनू रीव्स, नियो के रूप में; कैरी-ऐनी मॉस, ट्रिनिटी के रूप में और जैडा पिंकेट स्मिथ, नीओब के रूप में लौटे हैं।
बता दें कि साइंस फिक्शन फिल्मों की श्रेणी में आने वाली फिल्म ‘द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स’ की स्टोरी और इसका निर्देशन लाना वाचोव्स्की ने किया है। वहीं इसमें उनकी बहन लिली ने उनकी मदद की है कि। मेट्रिक्स श्रृंखला की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले 1999 में आई थी ‘द मैट्रिक्स’, फिर 2003 में आई थी ‘द मैट्रिक्स रीलोडेड’ और ‘द मैट्रिक्स रवोल्यूशन’।