आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना की। उन्होंने कहा कि कीवी कप्तान केन विलियमसन बड़े मुकाबलों में विराट कोहली के मुकाबले ज्यादा बेहतर खेल दिखाते हैं। यही नहीं बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही मोर्चे पर वो विराट कोहली से आगे नजर आते हैं। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की पहली पारी में केन ने 49 रन जबकि दूसरी पारी में नाबाद 52 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। यही नहीं कप्तानी के मोर्चे पर वो विराट कोहली की तुलना में 20 नहीं 21 नजर आए। वहीं विराट ने इस मैच की पहली पारी में 44 रन तो वहीं दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे।
ब्रैड हॉग ने विराट कोहली और केन की कप्तानी की तुलना करते हुए कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि बड़े मुकाबलों में केन विलियमसन विराट कोहली से काफी आगे हैं क्योंकि जिस तरह से वो अपनी टीम को गाइड करते हैं और खेल को चलाते हैं वे कमाल का होता है। इस मैच में दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व अच्छे तरीके से किया, लेकिन बल्लेबाजी के मामले में दोनों का प्रदर्शन काफी अलग रहा। इस मैच के आखिरी दिन में बेहद दवाब में कप्तान केन ने काफी अच्छी पारी खेली और टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण का शानदार तरीके से सामना किया।
हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर केन की बल्लेबाजी के बारे में कहा कि, उन्होंने जसप्रीत बुमराह के सामने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। मो. शमी भी काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया के स्पिनर्स भी अच्छी गेंदें फेंक रहे थे, लेकिन ये सब मिलकर केन के डिफेंस को नहीं तोड़ पाए। वहीं केन ने सबका मजबूती से सामना करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि उन्होंने पारी के अंत में एक खराब शॉट खेला, लेकिन ये मैच को खत्म करने के चक्कर में खेला गया शॉट था। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं ना कि विराट कोहली।