कर्नाटक में स्टूडेंट और टीचर के फोटोशूट पर क्यों भड़का है हंगामा ?

कर्नाटक के सरकारी हाई स्कूल की एक टीचर और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने फोटोशूट क्या कराया, इंटरनेट पर बवाल मच गया. लोग महिला टीचर को ऐसे-ऐसे ताने देने लगे जिन्हें सुनकर आप सिर पीट लेंगे. कुछ लोग इस फोटोशूट को अनैतिक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बता रहे हैं. वायरल तस्वीर में शिक्षिका और छात्र एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. एजुकेशनल स्टडी टूर के दौरान क्लिक कराई गई इन तस्वीरों पर जमकर बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर अमित सिंह राजावत नाम के एक यूजर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि समाज किस दिशा में जा रहा है. छात्र किसी तस्वीर में टीचर के गाल पर किस करता नजर आ रहा है, किसी तस्वीर पर दोनों इक-दूजे को गले लगा रहे हैं, किस कर रहे हैं. फोटोशूट में टीचर और छात्र की पहचान सामने नहीं आई है लेकिन यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों के उम्र में बड़ा फासला है. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘कर्नाटक के मुरुगमल्ला चिक्काबल्लापुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ एक सरकारी स्कूल शिक्षक की रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. माता-पिता ने शिक्षक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं

क्या बोल रही है पब्लिक ?
सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि हर किसी की एक पर्सनल जिंदगी होती है, उसके प्रोफेशन के अलावा. इस फोटोशूट में कुछ भी खराबी नहीं है. वहीं कूछ यूजर्स ने मांग की है कि टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. कुछ लोगों ने लिखा है कि इसका नतीजा दोनों लोगों को भुगतना होगा. छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि टीचर ऐसा व्यवहार अपने छात्र के साथ कैसे कर सकते हैं. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक BEO वी उमादेवी ने प्रारंभिक जांच करने के लिए स्कूल का दौरा किया है. उन्होंने जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. वायरल फोटो शूट को कुछ लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह छात्र और गुरु के बीच का संबंध तार-तार कर रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. कुछ लोगों ने प्रोफेशनल कंडक्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. कुछ का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों के आचरण को लेकर एक गाइडलाइन होती है, जिसकी धज्जियां उड़ा दी गई हैं.