टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज सूर्यकुमार यादव के आगे बेबस नजर आए. सूर्या ने 51 गेंदों में 111 रन की तूफानी पारी में बेहतरीन शॉट लगाए. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने एक बार फिर माना की सूर्यकुमार इस समय टी20 के बेस्ट बल्लेबाज हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी इस मसले पर अलग राय रखते हैं.
भारत के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले टिम साउदी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया के पास कई महान टी20 खिलाड़ी रहे हैं. सूर्या के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे और वह लगातार दमदार पारी खेलने में कामयाब हो रहे है. भारत ने न केवल टी20 फॉर्मेट बल्कि खेल के तीनों प्रारूपों में कई अद्भुत क्रिकेटर दिए हैं. आपके पास इतने सारे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खेले हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ हासिल किया है. इसलिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए सूर्यकुमार को खुद को लगातार साबित करते रहना होगा. वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक गेंद पर कई तरह के शॉट लगा सकता है. वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले एक साल से शानदार लय में है. सूर्यकुमार के शतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में 191 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 65 रन से शिकस्त दी थी. कीवी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए सूर्या ने अपनी पारी की आखिरी 18 गेंदों पर 64 रन बनाए थे.