स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यूपी में क्यों किया कार्य का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महासंघ का धरना और प्रदर्शन तेज होता नजर हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में आज यानी शनिवार से नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर अन्य श्रेणी के कर्मचारी दो घंटे कार्यबहिष्कार करेंगे। इसकी वजह से OPD की साफ सफाई, जांच, रिपोर्टिंग आदि का काम ठप रहेगा।लिहाजा शनिवार सुबह सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज के संकट का सामना करना पड़ सकता हैं
कर्मचारी तबादला नीति के खिलाफ बीते कई दिनों से आन्दोलन कर रहे हैं। सुनवाई न होने से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। अधिकारियों ने संविदा कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है ताकि मरीजों को असुविधा से बचाया जा सके। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार का कहना है कि OPD के ताले नहीं खुलेंगे। जांचें नहीं होंगी। भर्ती मरीजों को भी नहीं देखेंगे। इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी।