फ्लाइट मे क्यों छोड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अपनी बिजनेस क्लास सीट? यहां जानें वजह

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। गेंदबाजों की इस मेहनत को देखते हुए टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला लिया है जो आपका दिल जीत लेगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न, सिडनी और एडिलेड में मैच खेले। इस दौरान इन तीनों ने अपनी बिजनेस क्लास सीट टीम के तेज गेंदबाजों को देने का फैसला किया ताकि वह टांगे सीधी रख कर पूरा आसाम कर सकें।
ऑस्ट्रेलिया में बाउंसी ट्रैक होने की वजह से टीमें अधिकतर अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन से चार गेंदबाजों को खिला रही हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी कुछ इस रणनीति के साथ खेल रही है। भारत ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले हैं और हर मैच में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के रूप में चार पेसर खेले हैं। इस वजह से द्रविड़, कोहली और रोहित ने ट्रेवलिंग के दौरान अपनी बिजनेस क्लास सीट इन सभी खिलाड़ियों को दी।भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ ने इंडियन एक्सप्रेस को इसकी जानकारी देते हुए बताया ‘टूर्नामेंट से पहले, हमने फैसला किया कि चूंकि तेज गेंदबाज दिन में मैदान पर अधिकतम मेहनत करेंगे, इसलिए उन्हें अपने पैरों को फैलाने की जरूरत है।’
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियम के अनुसार, प्रत्येक टीम को चार बिजनेस-क्लास सीटें मिलती हैं। अधिकांश टीमें उड़ान के ये विशेषाधिकार अपने कोच, कप्तान, उप-कप्तान और प्रबंधक को देती हैं। लेकिन एक बार जब भारतीय थिंकटैंक को पता चला कि उन्हें हर तीसरे या चौथे दिन यात्रा करने की आवश्यकता है, तो यह निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान मेहनती तेज गेंदबाजों को सबसे अच्छी सीटें मिलेंगी।
खबर के मुताबिक जब तक टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान समाप्त करेगी तब तक वह 34000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी होगी। इस दौरान उन्होंने तीन टाइमजोन के साथ अलग-अलग तरह के मौसम का भी अनुभव किया होगा। लगातार बदलती इन परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों के चोटिल होने का खतरा रहता है जिस वजह से यह फैसला लिया गया है।