शाहरुख, सलमान और आमिर खान को एक साथ देखने का फैन्स को इंतजार रहता है. हालांकि, ऐसे काफी कम ही मौके आते हैं. जब तीनों साथ दिख जाए. वरना दो-दो की जोड़ी में तो नजर आते रहते हैं. इसी बीच तीनों खान्स एक साथ दिखे हैं. शाहरुख खान और सलमान खान को आमिर खान के घर में स्पॉट किया गया है. जहां सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच आमिर खान के साथ दिखाई दिए. वहीं शाहरुख खान भी इस मौके पर वहां दिखे. लेकिन फैन्स अब भी कन्फ्यूज हैं कि आखिर तीनों साथ क्यों आए हैं ?
क्यों साथ आए तीनों खान्स ?
दरअसल 14 मार्च को आमिर खान 60 साल के हो जाएंगे. उनके 60वें बर्थडे से पहले ही सलमान खान और शाहरुख खान उनके घर पहुंचे हैं. जहां करीबी दोस्तों के साथ उन्होंने पहले ही बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि, शाहरुख खान तो टाइट सिक्योरिटी के बीच छिपकर निकल गए. तो दूसरी ओर सलमान खान को गाड़ी तक छोड़ने के लिए आमिर खान पहुंचे हुए थे. हालांकि, कई जगह पर इस मुलाकात की वजह आमिर खान का बर्थडे बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कहा गया है कि इफ्तार पार्टी आमिर ने होस्ट की है. इस वजह से वो पहुंचे हुए हैं.
एक ही फिल्म में आएंगे तीनों खान ?
भाईजान, किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट को एक ही फिल्म में देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा कभी होगा भी या नहीं, कोई नहीं जानता. लेकिन आमिर खान ने कहा था कि उन्हें अपने करियर में साथ में एक बार जरूर साथ आना चाहिए. खैर, फिल्मों को लेकर तो कोई अपडेट नहीं हैं. हालांकि, पिछली बार तीनों आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए थे.
शाहरुख, आमिर और सलमान की फिल्में ?
शाहरुख खान की ‘किंग’ साल 2026 में आएगी. फिलहाल शूट शुरू नहीं हुआ है, जो मई में किया जाएगा. वहीं इसी साल ईद पर भाईजान सलमान खान की सिकंदर आ रही है. इसके अलावा आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ भी इसी साल आ सकती है. क्रिसमस पर फिल्म को लाने की प्लानिंग है.